ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर के डीडी मॉल (Gwalior DD Mall) में संचालित एक पब में रविवार को पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। पुलिस (Gwalior Police) को यहाँ शराब परोसे जाने की शिकायत मिली थी। पुलिस का दावा है कि उसे शराब नहीं मिली लेकिन पुलिस ने यहाँ से दस्तावेज ले लिये हैं।
Job Alert 2021 : MP में इन पदों पर निकली है भर्ती, 16 अगस्त है लास्ट डेट, जानें डिटेल्स
फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day) के मौके पर ग्वालियर के दीन दयाल सिटी मॉल (Deendayal City Mall, Gwalior) में स्थित ब्ल्यू लाउंज पब (Blue Lounge Pub) में पार्टी चल रही थी। लड़के लड़कियां यहाँ डिस्को थेक पर डांस कर रहे थे, यहाँ मॉक टेल पार्टी चल रही थी लेकिन किसी ने पुलिस को शिकायत की कि पब में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है।
अवैध शराब की सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गए। इंदरगंज थाना पुलिस ने पब पर छापा मारा जिससे वहाँ मौजूद लड़के लड़कियां दहशत में आ गए। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन उसे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। पुलिस का दावा है उसे पब में शराब नहीं मिली उसे वहाँ बीयर की बोतल जरूर मिली है। पुलिस का ये भी कहना है कि पब संचालक के पास लाइसेंस(pub license) है लेकिन दस्तावेज ले लिए हैं जिसकी जांच की जायेगी।