मैचिंग सेंटर पहुंची तीन महिलाओं ने दिखाई हाथ की सफाई, CCTV में कैद

Published on -

ग्वालियर। शहर के  व्यस्त कपड़ा मार्केट दही मंडी में स्थित एक साड़ी मैचिंग सेंटर  पर पहुंची तीन महिलाओं ने हजारों का कपड़ा चुरा लिया और धीरे से खिसक गई। लेकिन चोरी की वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीव कैमरो में कैद हो गई। जिस पर फरियादी दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवली थाना क्षेत्र के दही मंडी में राहुल गोयल की गोयल मैचिंग सेंटर के नाम से एक दुकान है। दोपहर के वक्त तीन महिलाएं साड़ी की मैचिंग को तलाशने के लिए गोयल मैचिंग सेंटर पर पहुंची । महिलाएं दुकान के बाहर ही कपड़ों को देखने लगी जब दुकानदार दूसरे ग्राहकों में व्यस्त हो गया तब महिलाओं ने चोरी की वारदात को एक एक कर अंजाम देना शुरू कर दिया। जब एक एक कर तीनो महिलाओं ने कपड़ा चोरी कर लिया तो फिर वे वहां से निकल गई। चोरी की वारदात का दुकानदार को जब पता चला जब उसने दुकान बंद करते समय कपड़ों की गिनती की उसे जैसे ही संदेह हुआ तो उसने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसमें तीन महिलाएं कपड़ा चुराती हुई नजर आ गई । चोरी का पता लगते ही  दुकानदार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News