इन्ट्रा सिटी बस सेवा का होगा विस्तार, सीईओ स्मार्ट सिटी, आरटीओ, डीएसपी यातायात ने किया रूट का निरीक्षण

Published on -

ग्वालियर । शहर में स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा “सूत्र सेवा” के तहत संचालित इन्ट्रा सिटी बस सेवा अब शहर के कौने-कौने तक पहुंचेगी।  मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह एवं डीएसपी यातायात अधीक्षक नरेश अन्नोटिया ने बस में बैठकर संयुक्त रूप से बस सेवा के विस्तार को लेकर रूट का निरीक्षण किया।     

गौरतलब है कि शहर में चार रूटों पर इन्ट्रा बस सेवा प्रस्तावित  है। इसमें डीडी नगर से इंदरगंज तक बस रूट का विस्तार करते हुए अब डीडी नगर से महाराज बाड़े तक बस सेवा को आगे बढ़ाया गया है। इसी क्रम में स्मार्ट सिटी सीईओ तेजस्वी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिंह एवं ट्रेफिक डीएसपी अन्नोटिया ने संयुक्त रूप से बस सेवा विस्तार वाले रूट का अवलोकन कर निरीक्षण किया। सीईओ तेजस्वी ने बताया कि जनसुविधा की दृष्टि से अब इंदरगंज से आगे यानि शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े तक इस रूट की बस सेवा को बढ़ाया  है। जल्द ही इस रूट पर 6 बसें चलाई जाएंगी। श्री तेजस्वी ने बताया कि डीडी नगर से आरम्भ होकर गोले का मंदिर, रेल्वे स्टेशन, पड़ाव, फूलबाग, इंदरगंज, ऊंट पुल, दौलत गंज होते हुए बस महाराज बाड़ा पहुंचेगी और महाराज बाड़ा से सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग, रेल्वे स्टेशन, रेसकोर्स रोड होते हुए डीडी नगर पहुंचेगी। निरीक्षण के दौरान सीईओ तेजस्वी ने निर्देशित किया कि इन्ट्रा सिटी बसों में यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने  कहा कि बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरा लगाए जायें। साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सीईओ श्री तेजस्वी ने बताया कि शहर में अन्य तीन रूटों पर प्रस्तावित बस सेवा की योजना तैयार है, जिस पर शीघ्र ही अत्याधुनिक बसों का संचालन किया जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News