Gwalior News : ग्वालियर में बीती रात दो सिरफिरे बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कारों को निशाना बनाते हुए उनके शीशे तोड़ दिए, सिरफिरों द्वारा एक दो नहीं 15 के करीब कारों के शीशे तोड़े जाने की बात सामने आ रही है, एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखाई दे रहे हैं उनकी तलाश की जा रही है।
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर, कबीर नगर, गल्ला कोठार, आदि क्षेत्रों में बुधवार गुरूवार की देर रात दो सिरफिरे बदमाशों ने कारों को निशाना बनाया, एक बदमाश बाइक चला रहा था और पीछे बैठा बदमाश रास्ते में खड़ी कारों के शीशे तोड़ता जा रहा था।
घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब लोग जागे, अपनी कारों के शीशे टूटे देखकर लोग हैरान रह गए, उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो उसमें दो बदमाश हाथ में डंडा या लोहे की रॉड से शीशे तोड़ते दिखा दिए, लोगों ने थाटीपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है।
एसपी अमित सांघी ने कहा कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है, सीसीटीवी में बदमाश दिखाई दे रहे हैं , पुलिस इनकी तलाश कर रही है जल्दी ही पकड़े जायेंगे।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट