ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर की बदनाम बस्ती बदनापुरा (Badana pura) में सरकारी जमीन पर पूर्वजों की छत्री (Purvajon ki chatri) बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद कुछ देर में बलवे में बदल गया, पथराव होने लगा, कांच की बोतल फेंकी गई, मिर्ची पावडर का भी प्रयोग किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 37 लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा कायम किया है। हालाँकि इस विवाद की वजह पिछला पार्षद चुनाव भी बताया जा रहा है।
शहर के पुरानी छावनी थाना (Purani chawani Thana) क्षेत्र में बसे बदनापुरा (Badana pura) में बेड़िया समाज (Bediya samaj) के लोग रहते हैं, इनके समाज में दिवाली के बाद पूर्वजों की छत्री पर पूजा करने की परम्परा है। जानकारी के अनुसार यहां चैन सिंह छारी और धारा जीत के परिवार पास में रहते हैं , चैन सिंह के घर पीछे सरकारी जमीन है , उसपर धाराजीत का परिवार अपने पूर्वजों की छत्री बनवाना चाहता है जिसपर चैन सिंह ने एतराज जताया। विवाद को लेकर दो दिन पहले दोनों परिवारों के बुजुर्ग पंचायत कर रहे थे इसी दौरान बात बिगड़ गई हुए विवाद होने लगा। थोड़ी ही देर में दोनों परिवारों के कई लोग बाहर निकल आये और पत्थरबाजी होने लगी , एक दूसरे पर कांच की बोतलें फेंकी जाने लगी, इतना ही नहीं लाल मिर्च का पावडर भी फेंका गया, घटना में कई लोगों को चोट भी लगी। घटना की जानकारी पुलिस को लगी. दोनों पक्ष थाने पहुंचे और पुलिस ने चैन सिंह एवं धाराजीत की शिकायत पर दोनों पक्षों के 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उधर इस घटना की वजह राजनीति से जुडी भी बताई जा रही है , बताया जाता है कि धारा जीत का परिवार राजनीति से भी जुड़ा है , पिछले पार्षद चुनाव में धाराजीत के परिवार का सदस्य चुनाव में किस्मत आजमाना चाहता था लेकिन चैन सिंह के परिवार का समर्थन प्रतिद्वंदी मेहरबान सिंह की तरफ था। इससे दोनों पक्षों में दुश्मनी और ज्यादा बढ़ गई थी और तभी से दोनों परिवारों में विवाद होता रहता है जिसने दिवाली के बाद बड़ा रूप ले लिया। पुरानी छावनी थाना टी आई सुधीर सिंह कुशवाह के मुताबिक क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।