MP के तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुरुवार 10 मार्च से तीन  दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश ( Jyotiraditya Scindia’s MP tour) आ रहे हैं। इस दौरान वे ग्वालियर और सागर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सिंधिया 10 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे।

केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से जारी आधिकारिक दौरा कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) 10 मार्च को दोपहर 12 बजे किशनबाग बहोड़ापुर में 30 बिस्तर के अस्पताल और आगरा-मुम्बई मार्ग से बरागाँव तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3:45 बजे फूलबाग मैदान में पंडित रमेशभाई ओझा की श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुँचेंगे। इस कथा का आयोजन पूर्व मंत्री एवं अटल बिहारी वाजपेयी करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस को झटका, MP यूथ कांग्रेस प्रभारी ने दिया इस्तीफा, “आप” की सदस्यता ली

इसी क्रम में सिंधिया शाम 5 बजे एमआईटीएस में ड्रोन स्कूल का शुभारंभ और बालक छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। यहाँ से 6:30 बजे सिंधिया कटोराताल रोड़ स्थित अपने परिवार के छत्री परिसर में पहुंचकर अपने पिता माधवराव सिंधिया जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – UGC ने उम्मीदवारों को दी बड़ी राहत, 31 मार्च तक करें आवेदन, मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री सिंधिया 11 मार्च को प्रात: 9 बजे जयारोग्य अस्पताल समूह का निरीक्षण करने जायेंगे। श्री सिंधिया अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 1:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़कोटा सागर जायेंगे । सिंधिया गढ़कोटा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सायंकाल 5:45 बजे वापस ग्वालियर लौटेंगे।वे शाम 6 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स में सर्व वैश्य समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 7:15 बजे दैनिक भास्कर समाचार पत्र के हैल्थ केयर अवार्ड कार्यक्रम में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें – MP Budget 2022 : सीएम शिवराज ने बजट को बताया सर्वव्यापी, कमल नाथ ने कही बड़ी बात

ग्वालियर प्रवास के दौरान सिंधिया 12 मार्च को प्रात: 7 बजे स्वच्छता अभियान “गली-गली – वार्ड-वार्ड” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद प्रात: 11:45 बजे कलेक्ट्रेट पहुँचकर ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति एवं शहर के विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद दोपहर डेढ़ बजे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने जायेंगे। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से वायुमार्ग द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News