World Organ Donation Day : “अंगदान महादान” के संदेश के साथ अंगदान करने वालों का हुआ सम्मान

Avatar
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शास्त्रों में धर्म दान, ज्ञान दान, अर्थ दान, वस्त्र दान सहित कई अन्य दानों का महत्व बताया गया है। लेकिन आधुनिक युग में शास्त्रों में वर्णित दानों के अलावा कई दान ऐसे हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है। नेत्रदान (eye donation) को महादान की संज्ञा दी गई लेकिन अब अंगदान (organ donation) को ही महादान कहा जा रहा है । विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) के मौके पर ग्वालियर (Gwalior) में अंगदान करने वाले परिजनों और अंग प्राप्त कर स्वस्थ हो रहे मरीजों का सम्मान किया गया। खास बात ये है कि अंग दान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी।

यह भी पढ़ें…MP News: केंद्रीय मंत्रियों के Jan Ashirwad Yatra पर पूर्व मंत्री का तंज- ये जन माफी यात्रा

ईश्वर के बनाये शरीर में एक एक अंग का महत्व है, हालांकि विज्ञान खासकर मेडिकल साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है फिर ईश्वर के बनाये शरीर की आंतरिक संरचना यानि अंगों का विकल्प बाजार में नहीं है इसीलिए जब किसी को किसी अंग के ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है तो वो मनुष्य से उपलब्ध हो पाता है। अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 13 अगस्त को विश्वभर में विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur