ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) की भारत जोड़ो यात्रा में एक युवक के लोडेड कट्टा लेकर घुसने और फायरिंग के प्रयास की खबर सामने आई है। मामला भिंड – ग्वालियर सीमा पर ग्वालियर जिले के महराजपुरा थाना क्षेत्र का है। डॉ गोविंद सिंह के मुताबिक यदि उनके साथ मौजूद पार्टी के लोग उस असामाजिक तत्व को नहीं पकड़ते हो कुछ भी हो सकता था उन्होंने ग्वालियर पुलिस पर सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए हैं लेकिन ग्वालियर पुलिस ने घटना को स्वीकार करते हुए कहा है कि ये दो लोगों के बीच का विवाद है इससे यात्रा का कोई संबंध नहीं है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi, ) यात्रा मध्य प्रदेश में आने वाली है, इसलिए कांग्रेस इन दिनों प्रत्येक जिले में भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है। आज मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भिंड से भारत जोड़ो यात्रा निकाली। वे ग्वालियर जिले की सीमा तक आये और वहां उनके साथ एक घटना हो गई।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल – “पूरी कांग्रेस को ख़त्म कर दिया”, भाजपा ने ली चुटकी
डॉ गोविंद सिंह के मुताबिक वे आज यात्रा खत्म कर ग्वालियर जिले की सीमा पर बसे लक्ष्मणगढ़ गांव पहुंचे, वहां वे सरपंच के दरवाजे पर पानी पी रहे थे, उनके साथ 200-250 लोग थे तभी एक असामाजिक तत्व यात्रा में विघ्न डालने के लिए लोडेड कट्टे के साथ घुसा और पार्षद बलवीर सिंह तोमर के लड़के छोटू पर तान दिया।
ये भी पढ़ें – Indore : खालसा कॉलेज में मंच पर कमलनाथ और कांग्रेसी, भड़का रागी जत्था
हमारे साथ मौजूद लोगों ने उसको देख लिया और पकड़ लिया, उसका कट्टा छीनने का प्रयास किया तो हमारे कार्यकर्ता की ऊँगली फट गई, गांव के लोगों ने कट्टा छीन लिया, लोग उसे मारने दौड़े लेकिन मैंने उसअसामाजिक तत्व को वहां से निकाल दिया नहीं तो उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती थी।
ये भी पढ़ें – रागी जत्थे के बाउंस को भाजपा ने लपका, हितेश बाजपेई ने कसा कमलनाथ पर तंज
डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर पुलिस द्वारा किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इस विषय में शिकायत की है। वरिष्ठ विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं ठीक नहीं है , प्रजातंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। यात्रा में विघ्न डालने वाला असामाजिक तव कौन है उसका पता कर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दें।
ये भी पढ़ें – BJP का मिशन 2023 : चुनावों से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल, पांच संभाग के प्रभारी बदले
उधर ग्वालियर पुलिस ने घटना होना तो स्वीकार किया है लेकिन उसके गोविंद सिंह की यात्रा से संबंध होने से इंकार किया है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि छोटू तोमर के बड़े भाई का विवाद कुछ दिन पहले जीतू गुर्जर से विवाद हुआ था। जीतू गुर्जर शराब ठेकेदार का कर्मचारी है, इनके बीच शराब कंसेशन पर विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें – गुरुद्वारा पहुंचे सीएम शिवराज ने मत्था टेका, लंगर में प्रसाद खाया, सेवा की
आज लक्ष्मणगढ़ के आसपास छोटू और जीतू का आमना सामना हो गया, छोटू गोविंद सिंह जी की भारत जोड़ो यात्रा से वापस आ रहा था, इसके साथ कुछ लड़के भी थे उन्होंने जीतू को गालियां दी तो जीतू और लड़के लेकर आ गया और उसने उसपर कट्टा तान दिया और फायर करने की कोशिश की लेकिन उसका कट्टा हमने छीन लिया और मौका देखकर वो भाग गया।
सीएसपी ने स्पष्ट कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में डॉ गोविंद सिंह की भारत जोड़ो यात्रा का कोई सम्बन्ध नहीं है , ये केवल संयोग है कि छोटू तोमर उस यात्रा में शामिल होकर लौट रहा था। उन्होंने कहा कि जीतू गुर्जर भाग गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है , जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।