Harda News: बीते दिनों मध्य प्रदेश के हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसा हुआ था। जिसके बाद से प्रदेश भर में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। प्रशासन की तरफ से लगातार पटाखा कारोबारियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है। इसके लिए लगभग प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे पटाखा के कारोबारियों के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है। इस सिलसिले में शुक्रवार को हरदा-मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर सुतली बम का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। जहां करीब 75 बोरियां सुतली बम के मिले हैं। जिससे हड़कंप मच गया है। बता दें दिल्ली-मुंबई के बीच सबसे यह सबसे बिजी रेलवे ट्रैक है। वहीं ऐसी जगह बम की बोरियां मिलना बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।
ट्रैकमेन ने पुलिस को दी सूचना
गौरतलब है कि हरदा से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर 24 घण्टों में सैकड़ों यात्री और माल वाहक ट्रेनों की आवागमन जारी रहती है। वहीं रेलवे ट्रैक से सटी पड़ी इन बोरियो में गाड़ियों के पहियों से निकलने वाली चिंगारी अथवा किसी यात्री के द्वारा बीड़ी अथवा सिगरेट फेंकने से आसपास का पूरा ट्रेक उड़ जाता। इस दौरान ट्रैकमेन राहुल नागले ने जानकारी दी कि वे डाउन साइड से आ रहे थे। जहां उन्हें ट्रैक के पास सुतली बम से भरी बोरियां दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी
जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन्स थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने बम की बोरियों को जब्त कर लिया। इस दौरान ASI सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हरदा से शिशिर गार्गव की रिपोर्ट