जनसुनवाई में पहुंचे किसानों ने कहा – साहब सोयाबीन का ‘भाव दो या मार दो’, रखी ये मांग

25 अक्टूबर से खरीदी शुरू होना था, लेकिन आज तक उपार्जन शुरू नही हुआ। आज अपनी समस्या को लेकर किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया।

Harda News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान आज एक बार फिर अजब नजारा देखने को मिला है जहाँ किसान व्हीलचेयर पर सोयाबीन को लेकर पहुंचे। क्योंकि सोयाबीन के कम दाम को लेकर किसानों ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही किसानों ने सोयाबीन के दाम बढ़ाने और नहर का पानी समय पर दिलाने की मांग की।

दरअसल हरदा जिला कृषि प्रधान है यहां ज़िले में मूंग, चना, गेहूं, का उत्पादन सबसे अधिक होता है। लेकिन यहीं पर किसान सबसे ज्यादा परेशान दिखाई दे रहा है। किसानों ने कहा कि सोयाबीन का ‘भाव दो या मार दो’ की बात कही जा रही है। क्योंकि यह समय बुवाई का चल रहा है, लेकिन किसानों को पर्याप्त नहर में पानी नहीं मिल पा रहा है। इस कारण किसान अपने खेतों में पानी नहीं दे पा रहा है।

MP

किसानों का अनोखा प्रदर्शन

इधर किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपार्जन नीति के अनुसार 25 अक्टूबर से खरीदी शुरू होना था, लेकिन आज तक उपार्जन शुरू नही हुआ। आज अपनी समस्या को लेकर किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News