Harda News : चोरों ने डीएसपी सहित 9 पुलिस वालों के घर पर हाथ किया साफ, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -
indore news

Harda Thieves News : आम लोगों की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने का दावा करने वाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जी हां,इसकी मिसाल देखने को मिली मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर, जहां नई एवं पुरानी पुलिस लाइन में चोरों ने 13 पुलिसवालों के सरकारी आवास का ताला तोड़कर सारा माल साफ कर दिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन एवं सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिन सरकारी आवासों में ताला लगा था। उनको चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जबकि पुलिस लाइन को किसी भी जिले में सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। क्योंकि पुलिस के सिपाही से लेकर बड़े अधिकारी तक वहां रहते हैं। पूरे जिले की पुलिस का संचालन भी पुलिस लाइन से ही होता है। ऐसे में पुलिस लाइन में सिपाहियों सहित अन्य अधिकारियों के क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की वारदात ने पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह है मामला

बता दें कि छोटी हरदा के पास बनी नई पुलिस लाइन के क्षिप्रा के ब्लाक के 4, ताप्ती 3, बेतवा 1, सिंध में 1 क्वार्टर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। वही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर सहित अन्य तीन पुलिस वालों के घरों के ताले टूटे है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि करीब 9 क्वार्टर के ताले टूटे है।वही दो से तीन क्वार्टर में नगदी एवं गहनों को चोरों ने चुरा कर ले गए है।उन्होंने कहा कि चोरी की इस वारदात में किसी बाहरी गैंग के होने की आशंका लग रही है।

एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुचकर जांच की जा रही है। जांच करने पहुचा डॉग पास के ही गांव पिड़गांव के एक खेत मे जाकर रुक गया है।उधर एफएसएल की टीम को डीएसपी सिसोदिया के क्वार्टर में शराब की खाली बोतलें भी मिली है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि अजाक्स के डीएसपी के आजू बाजू में महिला थाना एवं सिविल लाइन थाना टीआई के सरकारी आवास है।

पुलिस ने शुरू की जाँच

पुलिसवालों के सरकारी क्वार्टर में चोरी करने वालों की संख्या एक से अधिक होगी। इसी के चलते उन्होंने 26 जनवरी के दिन को चुना। चोरों ने अनुमान लगाया होगा कि 26 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुलिसवाले अपने घर परिवार वालो से मिलने अपने गांव जाएंगे। इसके चलते क्वार्टर सुने रहेंगे।इस दौरान चोरी की वारदात करना आसान रहेगी। महिला थाने में पदस्थ आरक्षक रवीश काम्बले के घर से उनकी पत्नी के जेवरात एवं नगदी,महिला आरक्षक पूर्णिमा के घर से भी उनके गहने चोर चुरा ले गए है। शेष अन्य लोगों के घरों में हुई चोरी को लेकर जांच जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News