Harda News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ कृषि उपज मंडी में रविवार शाम को 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकरी के अनुसार, बता दें कि कृषि उपज मंडी में चल रहे निर्माण कार्य करने वाली सिवनी बनापुरा की जैन स्टोन क्रेशर कंपनी में बैतूल जिले की चिचोली तहसील के चूना हजूरी के भट्टी ढाना निवासी बंटू धूर्वे (23) ने रविवार शाम को सुसाइड किया है। उसके साथियों ने पुलिस की सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक क्रेशर कंपनी में लेबर था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

सिटी कोतवाली टीआई ने मौके पर पहुंचकर मृतक के साथियों से पूछताछ की जा रही हैं। और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।