किसान के खेत तक 24 घंटे बिजली देने वाला देश का पहला जिला बनेगा हरदा

Published on -

हरदा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश का हरदा जिला ऐसा जिला बनने जा रहा है जहां अब 24 घंटे किसानों को बिजली मिलेगी, दरअसल हरदा जिले के प्रत्येक किसान के खेत पर आने वाले 2 वर्षों के बाद 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी और किसानों के खेत पर बिजली देने वाला देश का पहला जिला हरदा होगा। जिसके लिए 200 करोड़ रुपए की योजना सरकार ने स्वीकृत कर दी है।

यह भी पढ़ें…श्योपुर- बीजेपी MLA के बेटों के खिलाफ मामला दर्ज, वनकर्मियों से की थी मारपीट

मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम चौकी में सड़क निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर यह जानकारी दी। मंत्री पटेल ने कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना था। तब जिले में 132 kv का सब स्टेशन था। आज जब मैं मंत्री हूं।तो जिले में 3 सब स्टेशन स्थापित हो गए हैं ।आने वाले 2 वर्ष के बाद दो दर्जन से ज्यादा सब स्टेशन स्थापित करके जिले के हर किसान के खेत तक बिजली पहुंचने लगेगी। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनी तब सिर्फ 2990 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था लेकिन आज की स्थिति में 21 हजार से ज्यादा मेगा वाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News