Sat, Dec 27, 2025

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ने दौड़ाया घोड़ा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ने दौड़ाया घोड़ा

Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel :  मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को जमकर घोड़ा दौड़ाया, उनके इस अंदाज को देखकर लोग हैरान रह गए, दरअसल हरदा जिले के ग्राम जामली में घोड़ा घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन था और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में बुलाया गया था लेकिन वे अतिथि की भूमिका में नहीं एक घुड़सवार बनकर प्रतियोगिता में नजर आए । बाकायदा उन्होंने काले घोड़े को पसंद किया और उस पर बैठकर घुड़सवारी कर डाली। जिसको देखकर वहा उपस्थित जनता आश्चर्यचकित हो गई कि मंत्री इतनी अच्छी घुड़सवारी भी कर लेते हैं।

खेतीबाड़ी के साथ ही खेलों में भी माहिर कृषि मंत्री कमल पटेल 

मंत्री पटेल देश और प्रदेश में खेतीवाड़ी के विशेषज्ञ तो है ही लेकिन खेलों के प्रति उनका लगाव छात्र जीवन से ही देखने को मिलता है। इंदौर में जब वे पढ़ते थे। तो वॉलीबॉल खेल उनका पसंदीदा खेल हुआ करता था। इसमें वे पारंगत भी थे लेकिन हाथ में चोट लगने के कारण वे इस पसंदीदा खेल को खेल नहीं पाए और राजनीति में आ गए। अपनी राजनीतिक पारी में जहा वे जनप्रतिनिधि बनकर जन सेवा करते हैं। तो खेलों को प्रोत्साहित करना उनका जुनून है। मंत्री पटेल वैसे तो राजस्थान के मूल से हैं और उनके पूर्वज राजस्थान में ही जन्मे। लेकिन बाद में उनका परिवार हरदा में बस गया और उनकी कर्मभूमि मध्य प्रदेश का हरदा जिला हो गया। विलुप्त हो रहे परंपरागत खेलों के प्रति उनका अनुराग झलक ही पड़ता है।