मंत्री कमल पटेल ने अपना अभिनंदन समारोह वीर सपूत की याद में उनके परिजनों को किया समर्पित

Avatar
Published on -

Harda -Shaheed Ilap Singh : “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा, कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे जब अपनी ही जमीन होगी और अपना आसमां होगा।” यह एक कविता की पंक्तियां हैं जो हरदा जिले के साल्याखेड़ी गांव के महान सपूत शहीद ईलाप सिंह के ऊपर सटीक बैठती है साल्याखेड़ी के ईलाप सिंह सेना में थे और दुश्मन आतंकवादियों की गोली का शिकार हो शहीद हो गई थे साल्याखेड़ी में उनकी याद में एक ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला।

शहीद ईलाप सिंह को समर्पित अभिनंदन समारोह 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur