किसान से रिश्वत मांग रहा था पटवारी, लोकायुक्त ने रंगेहाथों धरा

Published on -

हरदा । 

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी ने किसान से भूमि बंटवारे के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।फिलहाल कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार, जिले के खिरकिया तहसील के  ग्राम मुहाल कला के किसान किसान सुभाष राजपूत ने लोकायुक्त कार्यालय में पटवारी द्वारा परेशान करने की शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम भोपाल की पुख्ता जांच और पड़ताल के बाद मंगलवार सुबह को जब किसान सुभाष राजपूत ने  रुपए ले जाकर पटवारी को दिए तो टीम ने पटवारी को किसान के ग्राम मुहाल में  स्टेट हाईवे पर ही रंगेहाथों पकड़ लिया।  

लोकायुक्त टीम ने बताया जायज काम के लिए पटवारी किसान को परेशान कर रहा था। इसके बाद परेशान होकर हमे उन्होंने शिकायत की थी।  पटवारी रामभरोस राजपूत ने किसान सुभाष राजपूत से भूमि बटवारे के नाम पर 22 हजार मांगे थे। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रिश्वतखोर पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News