हरदा-वर्चुअल माध्यम से युवा संसद महोत्सव, मंत्री कमल पटेल ने दी सभी प्रतिभागियों को बधाई

Published on -

Harda-Virtual Youth Parliament Festival : हरदा में वर्चुअल माध्यम से युवा संसद महोत्सव हुआ, राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2022-23 का वर्चुअली माध्यम से आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रतिभागियों के वक्तव्य को सुना और उनकी सराहना भी की जिसमें हरदा, सीहोर, होशंगाबाद एवं बैतूल जिले के प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषयों पर अपनी बात रखी।

हरदा-वर्चुअल माध्यम से युवा संसद महोत्सव, मंत्री कमल पटेल ने दी सभी प्रतिभागियों को बधाई

 

जिला स्तर पर चयनित युवाओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने का मौका 

प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ दो वक्ताओं का चयन किया गया। जिसकी घोषणा भी मंत्री जी ने कि जिसमें हरदा से श्रेया दुबे प्रथम एवं शिवानी विश्नोई द्वितीय रहे। बैतूल से ईशा मोहने प्रथम एवं गायत्री मालवीय द्वितीय रही। सीहोर जिले से वीरेंद्र गुर्जर प्रथम एवं अनुष्का राय द्वितीय। नर्मदापुरम से भावना यादव प्रथम एवं महिमा केवट द्वितीय रहे। निर्णायक की भूमिका विपिन शर्मा , बसंत राजपूत, मनोरमा चौहान, प्रशांत शर्मा एवं नीरज गुर्जर ने की। जिला स्तर पर चयनित युवाओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा तथा राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ वक्ता को 2 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख तथा तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपए रखा गया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News