Indore Bawadi News : इंदौर में हुए बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर बावड़ी हादसे में दायर याचिकाओं पर आज यानी मंगलवार के दिन सुनवाई होने वाली है। ये याचिकाएं प्रमोद द्विवेदी, पूर्व पार्षद महेश गर्ग और राजेंद्रसिंह द्वारा दायर की हैं। इसमें पैरवी एडवोकेट मनीष यादव और एडवोकेट चंचल गुप्ता द्वारा की जा रही है।
इस मामले को लेकर पहले भी सुनवाई हो चुकी हैं जिसमें कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की पूरी बात सुनने के बाद ये आदेश दिया कि मंदिर ट्रस्ट भी याचिकाओं में प्रभावित पक्ष है इस वजह से उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए। वहीं आज होने वाली सुनवाई में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अब सुनवाई के बाद ही पता चल पाएगा की आखिर क्या फैसला होना है।
आपको बता दे, इस मामले को लेकर दायर याचिकाओं में याचिकर्ताओं ने जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज और सीबीआइ जांच के साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। गौरतलब है कि 30 मार्च के दिन बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए बावड़ी हादसे में करीब 36 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद काफी ज्यादा बवाल भी मचा।
दरअसल, सभी लोग राम नवमी के अवसर पर मंदिर में आयोजित हवन में शामिल होने के लिए गए थे। लेकिन किसी को भी ये नहीं पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा और किसी की जान चली जाएगी। जिस बावड़ी में लोग धसे वह करीब 80 फिट गहरी थी। इस पर स्लेब डाल कर उसे बंद कर दिया गया था। मंदिर के निर्माण को लेकर अब तक मांग की जा रही है लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक बयान में मंदिर का निर्माण वापस करवाने की बात कही थीं।