इंदौर में हाईटैक चोरी! जीपीएस के जरिए सेंट्रल लॉक खोलकर स्कॉर्पियो ले उड़े बदमाश, CCTV में कैद

Lalita Ahirwar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां तक की चोरों को अब सीसीटीवी कैमरों का भी खौफ नहीं रह गया है। इंदौर में हाईटैक चोरी की वारदात ये ही बात साफ कर रही है कि चोर अब तकनीकी तौर पर सक्षम हो गए हैं। ताजा मामला इंदौर शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके का है जहां पिंक सिटी में चोरो ने देर रात जीपीएस सिस्टम से स्कॉर्पियो कार का सेंट्रल लॉक खोला और मौके से कार लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने पर कार के मालिक विक्की कौशल ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- Electricity Bill: MP के 29 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ, 1रु. यूनिट की दर से बिजली

मामले पर फरियादी विक्की कौशल ने बताया कि 25 जुलाई को रात 1 बजे बाद चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर उनकी कार स्कॉर्पियो जिसका नम्बर MP-09- CZ-8181 है उसे चुरा ले गए। कार मालिक के मुताबिक उसके वाहन पर फास्टैग भी लगा हुआ था और बड़ी आसानी से चोर उसके वाहन को ले गए। चोरी की ये वारदात कॉलोनी में लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वहीं पुलिस इन फुटेज के आधार पर वाहन और चोरों की तलाश में जुट गई है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News