भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। कृषि बिल (Agriculture bill) को लेकर किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) ने देश भर में सियासी हलचल मचाई हुई है। वही मध्यप्रदेश में भी किसान का मुद्दा गरमाया हुआ है। किसानों की मांग है कि कृषि बिल को वापस लिया जाए, वहीं सरकार किसानों की मांग के समर्थन में नहीं है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किसानों का समर्थन (farmers Support) करते हुए कांग्रेस स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) यानी कि 28 दिसंबर को किसानों के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव (Assembly siege) करने का ऐलान किया है।
कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर पहुंचेंगे विधानसभा
28 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session) का पहला दिन है जिस दिन कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर (Tractor) पर बैठकर विधानसभा पहुंचेंगे। कांग्रेस के इस ऐलान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीते दिन मध्य प्रदेश के मंत्री कमल पटेल (Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel) ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन के जरिए अपनी राजनिती चमकाने में लगी हुई है।
कांग्रेस की सरकार थी तब एक भी कांग्रेसी खेत नहीं गया
वहीं आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब एक भी कांग्रेसी खेत नहीं गया। कांग्रेस किसानों के नाम पर ढोंग कर रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ट्रैक्टर पर प्रदर्शन करने की शुरुआत राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्रैक्टर के ऊपर सोफा लगाकर की थी। अब कमलनाथ इसकी पूर्णआहुति देंगे। राहुल गांधी के लिए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी को यह नहीं पता कि आलू जमीन के नीचे उगता है या ऊपर। आलू से सोना बनाने वाले, किसानों के नाम से ठगी करने वाले , किसानों को धोखा देने वाले, कर्ज माफी का जुमला देने वाले, 10 दिन में मुख्यमंत्री बदलने वाले। किसानों के हित का ढोंग करना बंद करें। अगर किसानों के लिए 15 महीनों में कुछ किया है तो उसे बताएं और फिर किसान की बात करें। वहीं कृषि बिल को काला कानून बताने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं विपक्ष से पूछता हूं कि जिसे वह काला कानून बता रहे हैं, उसमें काला क्या है ? कोई तो मार्गदर्शन करें। गृह मंत्री ने कहा कि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग है जो भ्रम फैला रही है।
किसानों के लिए वो @OfficeOfKNath ट्रैक्टर पर बैठने की बात कर रहे हैं जो मुख्यमंत्री रहते कभी किसी किसान के खेत में नहीं गए। @RahulGandhi तो #किसान आंदोलन में ट्रैक्टर पर सोफा लगवाकर बैठे नजर आए थे। @INCIndia नौटंकी करना बंद कर ये बताए कि उसने किसानों की उन्नति के लिए क्या किया? pic.twitter.com/cx8tPPAIVA
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 23, 2020
कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी
वही बीते दिन जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव में कमल की जीत को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है। मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) को बधाई देता हूं। चुनाव के नतीजे ही बता रहे हैं कि जनता को गुपकार पार्टी स्वीकार नहीं है। आगे आगे देखिए होता है क्या।
.#JammuAndKashmir में #DDCElections में @BJP4India सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में इस सफलता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी को हार्दिक बधाई।
ये तो अभी आगाज है। गुपकार नहीं, स्वीकार।@BJP4JnK @BJYM @BJP4MP pic.twitter.com/iu1DuMKUUt
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 23, 2020
ममता दीदी की सरकार में माफिया का बोलबाला है
वहीं इसके साथ ही बंगाल (West Bengal) में 4 मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी के राज में कोई कानून व्यवस्था (Law and order) नहीं है। यही कारण है जो हत्याएं हो रही हैं। तीन पत्ती की पार्टी है चार मंत्री नहीं आए। धीरे-धीरे और कम होंगे। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विधानसभा चुनावों तक ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी में कोई नहीं बचेगा।आगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं बची है। वहां ममता दीदी की सरकार में माफिया का बोलबाला है। उसे ममता के भाई-भतीजों का खुला संरक्षण है। टीएमसी में उनकी तानाशाही का घड़ा भर चुका है। चुनाव पास आते-आते वे अकेली ही रह जाएंगी।
#WestBengal में कानून-व्यवस्था नहीं बची है। वहां @MamataOfficial सरकार में माफिया का बोलबाला है। उसे ममता के भाई-भतीजों का खुला संरक्षण है। #TMC में उनकी तानाशाही का घड़ा भर चुका है। चुनाव पास आते-आते वे अकेली ही रह जाएंगी।@BJP4India @BJP4Bengal @BJP4MP pic.twitter.com/IO1Mx2JquZ
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 23, 2020
मिलावट के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
वहीं प्रदेश में मिलावट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में मिलावट (Adulteration) के खिलाफ अभियान निरंतर और सख्ती से जारी रहेगा। कोई कितना भी बड़ा मिलावट खोर क्यों न हो वो बख्शा नहीं जाएगा। कोई भी मिलावट हो सिर्फ वैक्सीन (Corona Vaccine) की ही नहीं, किसी भी तरह की मिलावटों के खिलाफ सख्त (Strict Action) कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में मिलावट के खिलाफ अभियान निरंतर और सख्ती से जारी रहेगा। कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो बख्शा नहीं जाएगा।@BJP4MP https://t.co/yTlgYnzkxC pic.twitter.com/rDJBiYGhsp
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 23, 2020
कोरोना वॉरियर्स को बधाई
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लगे लॉकडाउन (LockDown) को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना आपदा में लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस जवानों का योगदान अमूल्य और वंदनीय रहा है। देश भर के पुलिस जवानों की प्रशंसा के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) का ह्रदय से आभार।
#Corona आपदा में #lockdown को सफल बनाने में पुलिस जवानों का योगदान अमूल्य और वंदनीय रहा है।
देश भर के पुलिस जवानों की प्रशंसा के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का ह्रदय से आभार।@BJP4India @BJP4MP @DGP_MP pic.twitter.com/Lw7Efht70o
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 23, 2020