इटारसी, राहुल अग्रवाल| जब आपके जहन में श्मशान घाट का नाम या ख्याल आता है। तब आपको यही पता होता है कि यहाँ लोगो को मृत्यु के बाद जलाया जाता है। लेकिन आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि किसी श्मशान घाट में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी होगा|
आज हम आपको इटारसी के ऐसे शमशान घाट के बारे में बता रहे जहाँ 14 दिसंबर से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इटारसी का शमशान घाट प्रदेश का पहला ISO सर्टिफिकेट प्राप्त शमशान है। जो अपनी व्यवस्थाओं और साफ सफाई के लिए जाना जाता है। शहर के इतिहास में पहली बार श्मशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में मृत आत्माओं की शांति के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन 14 दिसम्बर सोमवार से 20 दिसंबर रविवार तक किया गया है ।
जिन भी पूर्वजों का अंतिम संस्कार शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में हुआ है और वे परिवार जन अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति हेतु भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है।