Accident : अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक को रौंदा, 3 लोगों की मौत, 3 घायल

Amit Sengar
Published on -
khandwa news

नर्मदापुरम, डेस्क रिपोर्ट। नर्मदापुरम में पिपरिया बनखेड़ी के बीच शुक्रवार को अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक को रौंद दिया। हादसे (accident) में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पिपरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ टीआई उमेद सिंह राजपूत और 9 साल की बच्ची भी शामिल है।

यह भी पढ़े…भोपाल : पुलिस ने उतारी गुंडे की लू, 6 हत्या का दावा करने वाला बादशाह घुटनों के बल माफी माँगता नजर आया

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, टीआई उमेश सिंह राजपूत कपूरी वाले पंडित हल्के भैया गिर्दोनिया के साथ पिपरिया से बाइक से बनखेड़ी जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक को रौंद दिया। जिसमें इन दोनों की भी मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार 9 साल की बच्ची पायल की भी हादसे में मौत हुई है।

यह भी पढ़े…Garlic Benefits : रोजाना सुबह खाली पेट खाए लहसुन, इन बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर, जानें फायदे

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में रजोला निवासी दिनेश अहिरवार, धनबाई अहिरवार और उनका बेटा साहिल (10) घायल हैं। घटना का पता चलते ही पिपरिया बनखेड़ी में दुख की लहर फैल गई। वहीं टीआई के निधन की वजह से पुलिस महकमे के अधिकारी-कर्मचारी भी दुखी हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News