होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। कल नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की आधिकारिक घोषणा की थी। इसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी मुख्यमंत्री के नक्शेकदम पर चलते हुए होशंगाबाद जिले के बाबरी घाट गाँव का नाम बलरामपुर करने की घोषणा कर दी है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि गुलामी के प्रतीक चिन्हों को और गुलामी की निशानियों को बदला जाएगा। उन्होंने नर्मदा जयंती पर आयोजित समारोह में होशंगाबाद जिले के ग्राम बावरी का नाम जनता की सार्वजनिक मांग पर बलरामपुर और बावरी घाट का नाम बलरामपुर घाट करने की घोषणा की। कमल पटेल ने कहा कि जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए नामों को बदलने की आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। स्वतंत्रता के बाद वर्षों तक हमने इसे सहा है अब और अधिक सहन करने की आवश्यकता नहीं है। जनता की मांग को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम नियमानुसार उठाए जाएंगे। नर्मदा समारोह में नर्मदा मैया की पूजा अर्चना और आरती की गई, मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा मैया से सभी की खुशहाली की और समृद्धि की कामना की।