पेड़ पर अपनी टेरेटरी के चिन्ह बनाता शावक बाघ, पर्यटकों ने कैमरे में कैद की तस्वीरे

Published on -

Narmadapuram News : नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ शावक जंगल सफारी करने आए सेलानियो को धमाचौकड़ी करते आसानी से दिख जाते है। बुधवार को एसटीआर प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पेज से तीन विडियो शेयर किए जिसमे बाघ शावक अपनी टेरेटरी बनाने के लिए पेड़ो पर चढ़कर अपने चिन्ह बना रहा है। यह पूरा घटना क्रम उस वक्त हुआ जब पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे। यह सब देख सैलानी रोमांचित हुए।

“एसटीआर प्रबंधन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा
ये युवा शावक इधर-उधर खेल रहे हैं, पेड़ों पर चढ़ने और अपने क्षेत्र को चिह्नित करने की कोशिश कर रहे हैं, और साथ ही पर्यटकों के लिए जीवन भर के दृश्यों में से एक प्रदान करते हैं।बाघ युवावस्था में चढ़ाई कर सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वे परिपक्व होते हैं और आकार में बढ़ते हैं, चढ़ाई शायद आसानी से सुलभ, लापरवाह पेड़ों तक सीमित हो सकती है।”

नर्मदापुरम से राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News