आबकारी विभाग की कार्रवाई, बाइक सवार युवकों से 360 बोटल अवैध शराब जब्त

Illegal Liquor

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल| जिले में अवैध शराब का विक्रय करने वालों पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की है| दो पहिया वाहन पर 360 पाव देसी शराब जप्त की गई। साथ ही आरोपी 2 युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार ने बताया कि आज सिवनीमालवा बायपास तिराहे पर चेकिंग के दौरान 2 युवक बड़े से बेग में शराब लेकर जा रहे थे। जिन्हें रोक ऒर तलाशी लेने पर 360 पाँव  देशी मदिरा सादा शराब पाई गई जिसे जप्त को गिरफ्तार कर लिया | पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम दीपक मौर्य पिता   मायाराम मौर्य एवं ललित कुशवाहा पिता राजेंद्र कुशवाहा बताया आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क), 47(1) के तहत कार्रवाई की गई|

जप्त मदिरा  एवं वाहन की कीमत करीब  ₹50000 है आरोपी को माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत कर जेल दाखिल करवाया गया, गोर करने की बात ये है कि आबकारी विभाग द्वारा छोटी मोटी कार्यवाही कर बड़े पैमाने पर शराब का अवैध व्यापार करने वालों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा अंक गणित का खेल हावी हो रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News