होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल| आगामी त्योहारों को देखते हुए आबकारी अमला लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही कर रहा है जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत विशेष दल बनाकर अवैध मदिरा के विक्रय धारण परिवहन एवं चौर्यनयं के विरुद्ध आज जिले के संयुक्त आबकारी बल द्वारा सिवनी मालवा स्थित संदेहास्पद स्थलों को चिन्हित कर कुचबंधिया मोहल्ला एवं दो पीपल बाबा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई|
आज की कार्यवाही में 3200 KG महुआ लहान एवं 150 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34.1 का के तहत पांच प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गए इसके अलावा भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण हेतु संग्रहित सामग्री ड्रम बर्तन एवं अन्य उपकरणों को कब्जे आबकारी लिया गया आज की कार्यवाही में जप्त महुआ लाहान एवं कुल बाजार मूल्य लगभग ₹251000 अनुमानित है जब शराब के सैंपल लेकर जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजने हेतु कार्यवाही की जा रही है आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रखेगा विशेष अभियान चलाकर एवं संयुक्त दल बनाकर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी|