Narmadapuram News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल, होली की शाम, 25 मार्च को एक आरोपी ने आदर्शनगर इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग किया था। वहीं उस दौरान से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस को मंगलवार को देर रात पकड़ने में सफलता मिली है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, आरोपी सागर कुचबंदिया की गर्लफ्रैंड का किसी से लड़ाई हो गया था। इस दौरान आरोपी सागर ने अजय के अलावा अन्य साथियों के साथ इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवाईफायर किया था। हालांकि, 27 मार्च को ही हवाई फायर करने वाला आरोपी सागर कुचबंदिया गिरफ्तार हो गया था। वहीं पिछले मंगलवार की देर रात अजय नरवरिया उर्फ नागिन को पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
कच्ची शराब की कर रहा था तस्करी
होली के दिन हवाई फायरिंग में शामिल फरार अजय नरवरिया उर्फ नागिन को पुलिस ने जिले के पंखी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी अजय कच्ची शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद 60 लीटर महुआ कच्ची शराब जब्त कर ली है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें आरोपी पहले भी शराब के मामले में पकड़ा जा चुका है।