Narmadapuram News: मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पूरे प्रदेश में प्रशासन अवैध गतिविधि को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले के इटारसी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो महिला समेत चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
35 किलो गांजा बरामद
पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए दो महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस दौरान 35 किलो गांजा बरामद हुआ है। बाजार में इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। इन तस्करों के नाम मलकीत कौर, परमजीत कौर, सुशील और सुरेंद्र है। आपको बता दें तस्करों ने उड़ीसा से गांजा लेकर इटारसी पहुंचे थे। वहीं ये आरोपी इटारसी रेलवे स्टेशन से हरियाणा भागने की तैयारी कर रह थे।
ये है पूरा मामला
पकड़ाए गए गांजा तस्करों को लेकर टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने जानकारी दी कि गुरुवार को सूचना मिला थी कि रेलवे के बाहर बंगला इलाके में दो महिला समेत चार लोग गांजा लेकर घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस को 35 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामले को दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ कर रही है।