Narmadapuram News : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पिछले दो सप्ताह से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके प्रभावित हुए हैं। लगातार बारिश के कारण मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिसे देखते हुए इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव ने क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को एसडीएम और नगरपालिका के अमले ने मिलकर शहर में चिन्हित क्षतिग्रस्त मकानों को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की।
बाजार क्षेत्र का किया दौरा
दरअसल, आज सुबह 11 बजे इटारसी के एसडीएम टी प्रतीक राव और तहसीलदार सुनीता साहनी ने बाजार क्षेत्र का दौरा किया। यहां नगरपालिका अमले के सहयोग से क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। नगरपालिका का बुलडोजर इन मकानों को गिरा रहा है। आज प्रशासन की टीम ने शहर के चिन्हित 14 क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़ने की योजना बनाई है।
इसके साथ ही, शहर में बाकी सभी क्षतिग्रस्त मकानों की पहचान की जाएगी और उन्हें भी जल्द ही तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि संभावित हादसों से पहले ही निपटा जा सके।
राहुल अग्रवाल, नर्मदापुरम