बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने की जनता से वोट अपील, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम की रहने वाली हैं ईशा

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम की बेटी ईशा मालवीय इन दिनों कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 के जरिए पूरे देश में धूम मचाए हुए है। बता दें कि यह शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। जिसके लिए सभी प्रतिभागियों ने अपना मन गेम जीतने में लगा दिया है। इसी कड़ी में ईशा को भी प्रदेशवासियों से उम्मीद है कि जनता उनके समर्थन में वोट कर उन्हें विजेता बनाएंगे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शो में ईशा अब तक की सबसे छोटी उम्र की कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, बिग बॉस के घर में ईशा सभी को बराबर टक्कर देती आईं हैं। जिनका गेम दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है।

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने की जनता से वोट अपील, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम की रहने वाली हैं ईशा

ऐसे करें वोट

  • सबसे पहले आपको Jio Cinema App पर जाना होगा।
  • यहां आपको बिग बॉस लिंक ओपन करना है।
  • फिर वहां आपको वोट का ऑप्शन नजर आएगा।
  • जिसपर किल्क करने के बाद आप ईशा मालवीय को वोट कर सकते हैं।

मिडिल क्लास फैमिली में हुआ जन्म

बता दें कि अभिनेत्री ईशा का जन्म 2 नंवबर 2003 को नर्मदापुरम में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। बता दें कि उनके पिता क्लर्क हैं। ईशा को शुरू से ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनानी थी। जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और 13 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान उन्होंने साल 2018 में मिस टीन आइकन इंडिया, मिस एलएनसीटी ओपन प्रतियोगिता में सेंकेंड रनर-अप का ताज अपने नाम किया। वहीं, ईशा को सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में प्रशंसक फॉलो करते हैं।

ईशा का वर्कफ्रंट

वहीं, इनके वर्कफ्रंट की बात करें इन्होंने Udaariyaan सीरियल से अपनी टीवी करियर की शुरूआत की थी जोकि साल 2021 में कलर्स पर प्रसारित हुआ था। जिसमें उन्होंने जैस्मीन की भूमिका निभाई थी। कहानी में पंजाब के छोटे से गांव की रहने वाली जैस्मीन के सपनों के बारे में दिखाया गया था। जिसका सपना रहता है कि वो कनाडा जाए।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News