Sun, Dec 28, 2025

Narmadapuram News : घास खाने को मजबूर हो गया जंगल का राजा, वीडियो देख हर कोई हो रहा हैरान

Written by:Amit Sengar
Published:
Narmadapuram News : घास खाने को मजबूर हो गया जंगल का राजा, वीडियो देख हर कोई हो रहा हैरान

Narmadapuram News : नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे जंगल का राजा घास खाते हुए नजर आ रहा है। सुनने और देखने में यह अटपटा जरूर है की टाइगर को जंगल में अक्सर आपने शिकार करते हुए देखा होगा, लेकिन टाइगर को हरी घास भी खाते या चबाते है ये बहुत कम देखा होगा। विशेषज्ञ का कहना है। की पेट साफ करने के लिए बाघ ऐसा करते है। टाईगर घास का रस भी चूसता है। हरी घास बाघ के पेट को साफ करने में मदद करती है।

इस नजारे को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने कैमरे में कैद कर लिया। जिसे एसटीआर प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल बाघ के जंगल में हरी घास खाने का वीडियो और फोटो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया।

जिसके कैप्शन में लिखा कि बाघ जैसे शिकारी सभी जानवर समय-समय पर घास कुतरते है। यह पाचन में सहायता के लिए है। यहां एक राजसी बाघ को ताजी हरी घास चरते हुए देखा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नर्मदापुरम से राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट