Mon, Dec 29, 2025

अस्पताल कर्मचारी ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश, तनख्वाह न मिलने से था परेशान

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
अस्पताल कर्मचारी ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश, तनख्वाह न मिलने से था परेशान

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिले (Neemuch district) के मनासा तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कर्मचारी ने तनख्वाह न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या की मंशा से कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पीड़ित को तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित कर्मचारी साजन चौहान का आरोप है की उसे 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, जिसके कारण उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

ये भी पढ़ें- MP News : 4 कर्मचारी निलंबित, 5 डॉक्टरों समेत 10 को नोटिस, प्रधान सरपंच बर्खास्त

मामले पर कर्मचारी साजन ने बताया कि वह कोविड-19 काल से आस्पताल में कार्य कर रहा है। वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत हैं, मगर पिछले 6 माह से उसे वेतन नहीं दिया गया। इस संबंध में उसके द्वारा बीएमओ से लेकर विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन इसके बावजूद भी सैलरी नहीं दी गई। ऐसे में उसके परिवार की स्थिति बहुत खराब हो गई है। हालत ये है कि अब उसका परिवार भूखे मरने की ल्थित में आ गई है। इससे आहत होकर शनिवार दोपहर पीड़ित साजन चौहान ने कीटनाशक का सेवन करके अपनी जान देने का प्रयास किया। साजन ने बीएमओ सहित लिपिक पर भी रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल साजन का नीमच जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।