मध्य प्रदेश : आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने दिया इस्तीफा, खनिज निगम में ईडी पद पर थे

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खनिज निगम में ईडी पद पर पदस्थ आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) को बुधवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआर) का आवेदन दे दिया, जिसके बाद वह दोपहर में ऑफिस छोड़कर चले गए। वीआर की वजह उन्होंने निजी बताई है।

उनका आवेदन मिलने के बाद शासन ने कहा कि मिश्रा का आवेदन अभी प्रक्रिया में है, जब तक पूरी नहीं हो जाती, वह काम करते रहेंगे, लेकिन जानकारी के मुताबिक मिश्रा तीन महीने का करीब साढ़े पांच लाख रुपए वेतन जमा कराकर रवाना हो गए है।

आपको बता दे वरदमूर्ति मिश्रा 2014 बैच के आईएएस अफसर थे।

ये भी पढ़े… प्रॉपर्टी के नाम पर 14 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर को उम्रकैद

वीआर का आवेदन दाखिल करने के बा गुरुवार सुबह 11 बजे वरदमूर्ति खनिज विभाग के प्रमुख सचिव व खनिज निगम के एमडी सुखवीर सिंह से मिले। लोगों ने मिश्रा से जाने की वजह पूछी, लेकिन उन्होंने निजी कारण बताकर इसे ताल दिया। वैसे भी वह 2029 में रिटायर होने वाले थे।

बता दे, मिश्रा पिछली कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव पदस्थ थे। जिसके बाद उन्हें छिंदवाड़ा भेजा गया था।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News