Indore News : कांग्रेस नेता ने कैलाश विजयवर्गीय को भेज मानहानि का नोटिस, ये है वजह

Published on -
indore news

Indore News : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जब से लड़कियों के पहनावे को लेकर बयान दिया है तब से वह हर किसी की नजरों में हैं। कोई उनके खिलाफ नोटिस भेज रहा है तो कोई उन्हें सुना रहा है। अभी हाल ही में खबर आई है कि एक महिला कांग्रेस नेता ने कैलाश विजयवर्गीय को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। उस कांग्रेस नेता का नाम साक्षी शुक्ला डागा है। उन्होंने महासचिव को 3 पन्नो को नोटिस एडवोकेट सौरभ मिश्रा के हाथों उन तक रविवार के दिन पहुंचाया है।

जानकारी के मुताबिक, नोटिस ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ खिला है कि महावीर बाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर कहा था कि लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहन कर निकलती हैं कि वह शूर्पनखा जैसी दिखती हैं। अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं।

Indore News : नोटिस में लिखी अभियोजन की कार्यवाही करने की बात 

आकाश विजयवर्गीय भी अपने पिता के इस बयान का समर्थन कर चुके हैं। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद ही महिला कांग्रेस नेता ने नोटिस भेजा। इस नोटिस में लिखा है कि विजयवर्गीय के बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है।

राजनीतिक संरक्षण में लगातार नशे का कारोबार फल फूल रहा है। वैध-अवैध पब नियमों कायदे कानूनों को ताक पर रखकर चल रहे हैं, जिसे कोई रोकने वाला नहीं है। इतना ही नहीं आगे लिखा है कि पुलिस प्रशासन नतमस्तक हैं और वे महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं।

बड़ी बात ये है कि कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस भेज तीन दिन में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए और खेद व्यक्त करने को कहा गया है नहीं तो अभियोजन की कार्यवाही करने की बात कहीं है। बता दे, महिला कांग्रेस ने शनिवार को इंदौर से भोपाल तक उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Indore NewsIndore NewsIndore News

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News