अपर कलेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में IIT जॉब को लेकर लिखी ये बात

इंदौर, आकाश धोलपुरे। IIT की पढ़ाई बेहद कठिन होती है और इस कठिन परीक्षा को पास कर देश के नामी कॉलेजो में एडमिशन के बाद एक आईआईटियन रहकर पढ़ाई पूरी करने के बाद हर एक स्टूडेंट के मन मे बड़ी जॉब का सपना होता है। वहीं इसे पूरा करने के बाद ही एक आईआईटियन खुद को सफल मानता है। दरअसल, ये सब कुछ हम आपको इसलिए बता रहे है क्योंकि कॉम्पटीशन के इस दौर में हर किसी का लक्ष्य होता है खुद को सबसे आगे रखना लेकिन इंदौर में एक युवक के सपनों पर जब पानी फिरा तो उसने जिंदगी और मौत में से मौत को चुना। युवक का ये फैसला अब परिवार पर भारी पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : MP के भिंड में बड़ा हादसा, Airforce का विमान क्रैश, देखें पायलट ने कैसे बचाई जान


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar