शराब में मिलावट कर अधिक नशीला बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, नीले थोथे और यूरिया बरामद

Lalita Ahirwar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश में 3 महीने पहले ज़हरीली शराब मामले में इंदौर में जमकर हंगामा खड़ा किया था जिसके बाद आबकारी विभाग सक्रिय भी हुआ था, बावजूद इसके अभी भी जहरीली शराब बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो देशी शराब बनाकर उसे अवैध रूप से बेचता था। इतना ही नहीं कच्ची शराब को ज्यादा मादक बनाने के लिए आरोपी उसमे जानलेवा नीला थोथा और यूरिया बिना किसी पैमाने के डाल देता था। आरोपी ये सबकुछ इसलिये करता था ताकि उसकी शराब की बिक्री ज्यादा हो सके।

ये भी पढ़ें- Indore News: पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, एक लाख का माल जब्त

मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो तब तत्काल पुलिस ने जहरीली देशी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके पास से जहरीली शराब बनाने में काम मे लाये जाने वाले नीले थोथा और यूरिया भी मिली है। बताया जा रहा है कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सुगनीदेवी मैदान में मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपी युवक का नाम रिंकू सेन बताया जा रहा है। रिंकू मिल मजदूर का बेटा और जो इसी तरह के कामो में अक्सर लिप्त रहता है। आरोपी के पास से देशी शराब और शराब को जहरीला मादक बनाने में उपयोग में लाये जाने वाला नीला थोथा और यूरिया खाद भी जब्त किया गया है। परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्वेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जहरीली शराब बेचने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News