Indore को मिलेगी करोड़ों की सौगात, आज सीएम करेंगे टॉय क्लस्टर का शिलान्यास, बढ़ेंगे रोजगार के साधन

Published on -
indore, toy cluster

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि इंदौर में आज टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया जाने वाला है इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रखेंगे। आज इंदौर को करोड़ों की सौगात मिलने वाली है। इतना ही नहीं इससे रोजगार के साधन भी बढ़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि इंदौर में जल्द ही टॉय क्लस्टर खोला जा रहा है। इसमें करीब 20 कंपनियों को जगह दी जा रही हैं। इन सभी के नामों को भी राज्य सरकार ने आखिरी रूप दे दिया है। खास बात ये है कि ये जो 20 कंपनियां है वो इंदौर और मध्यप्रदेश में से ही होंगे वाली है।

नहीं होगा दिल्ली में Munawar Faruqui का शो, हिंदू सेना और VHP से ये चेतावनी

इस टॉय क्लस्टर के लिए मल्टी नेशनल टॉय कंपनियों ने जमीन ढूंढना भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण में भारत की कई मल्टीनेशनल कंपनियां इसमें हिस्सा लेने वाली हैं। इन मल्टीनेशनल कंपनियों में शामिल हो सकती है – फन स्कूल (चैन्नई), ओके प्ले (नई दिल्ली), फर्स्ट क्राय (महिंद्रा), हेमलेस (रिलायंस), हेसब्रो (अमेरिका) आदि। इतना ही नहीं इसके लिए सिर्फ एक ही बड़ी कंपनी फर्स्ट क्राय 200 करोड़ का निवेश करने वाली है। इसके लिए सरकार से इस कंपनी ने 100 करोड़ की इंदौर में मांग भी की है।

Indore : करीब 4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार –

indore

जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले सितंबर 2020 के दिन टॉय क्लस्टर इंदौर में बनाए जाने का ऐलान किया गया था। इसे करीब 3.65 हैक्टेयर में बनाया जा रहा है। ये इंदौर का अब तक का सब बड़ा टॉय हब होगा। जल्द ही इस टॉय क्लस्टर को तैयार कर 13 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसको बनाने के लिए करीब 70 करोड़ का निवेश किया जा रहा है।

इंदौर : इंस्टाग्राम पोस्ट पर चले चाकू, एक की मौत 

इसमें करीब 20 कंपनियां जगह बनाएगी। इसके लिए करीब 4 हजार लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा। इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इंदौर आने वाले समय में टॉय हब के रुप में ग्लोबली उभरेगा। यहां आपको आने वाले समय में बच्चों के लिए प्लास्टिक टॉय, सॉफ्ट टॉय, लेदर टॉय, केंडी टॉय और एजुकेश्नल टॉय सभी मिल सकेंगे। ये सभी इसी जगह पर बनाए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक इंदौर में करीब 100 से ज्यादा कंपनियां मौजूद है जो टॉय बनाती है। अभी तक ये सभी कंपनियां प्रमोशनल, प्लास्टिक, केंडी और लेदर टॉय बनती आई है लेकिन अब टॉय क्लस्टर बनने के बाद प्लास्टिक टॉय, सॉफ्ट टॉय, लेदर टॉय, केंडी टॉय और एजुकेश्नल टॉय आदि सभी प्रकार के टॉय बनाए जाएंगे। अभी इंदौर में 40 लाख टॉय का उत्पादन रोजाना हो रहा है। इससे पहले ये आंकड़ा सिर्फ 8 लाख तक ही था।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News