MP: हमसफर एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें रद्द, इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोच बढ़े, इंदौर से जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन

Pooja Khodani
Published on -
irctc rain news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के रायगढ़-झारसुगड़ा रेलखण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के लिए हिमगिर स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 2 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

MP के इन कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, सभी अवकाश निरस्त, दिशा-निर्देश जारी

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार 24 अगस्त को और वापसी गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरूवार 25 अगस्त को निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

राजधानी दिल्ली के लिए इंदौर से बुधवार से इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलने जा रही है, यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।इसकी बुकिंग एक दो दिन में शुरू हो जाएगी। इंदौर से ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4:45 पर चलकर सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉप नागदा, मथुरा और पलवल होगा। नई दिल्ली से ये ट्रेन शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार को शाम 6:45 बजे चलेगी और सुबह 7.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। पलवल, मथुरा एवं नागदा स्टेशनों पर रुकेगी।

MP News: भारी बारिश के चलते इन जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टरों ने जारी किए आदेश

सरायरोहिल्ला (दिल्ली) और इंदौर के बीच चलने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच की श्रेणी में रेलवे ने बदलाव किया है। 22 कोच की इस ट्रेन में थर्ड एसी की संख्या बढ़ाई है, जबकि स्लीपर की संख्या कम की गई है। दोनों श्रेणी के किराये में 750 रुपये का अंतर है। थर्ड एसी का किराया 1200 रुपये है, जबकि स्लीपर कोच का किराया 450 रुपये है।  रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये ट्रेनें भी रद्द

  • 20471 बीकानेर-पुरी सुपरफास्ट 21 और 28 अगस्त।
  • 20472 पुरी-बीकानेर सुपरफास्ट 24 और 31 अगस्त.
  • 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 24 व जोधपुर से 27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2022 ।
  • गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी- बलसाड़ एक्सप्रेस दिनांक 28.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 23.08.2022 को ।गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 ‘को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20813 पुरी जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

बता दे कि 21 से लेकर 29 अगस्त तक रद्द की गईं ट्रेनों की सूची ऑनलाइन भी देखी जा सकती है। इसके लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर लॉगइन करना होगा। इस साइट खोलने के बाद इंटरफेस के दाईं ओर एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन के अंदर cancel train, reschedule और divert ट्रेनों को सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा। इसके कैंसिल ट्रेन्स के ऑप्शन पर क्लिक कर रद्द की गई ट्रेनों की सूची देखी जा सकती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News