इंदौर से होशंगाबाद पहुंचाए जा रहे थे 22 लाख रूपए, 3 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से होशंगाबाद (Hoshangabad) ले जाए जा रहे है 22 लाख रुपये से ज्यादा की रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दरअसल, वाहन के चेकिंग के दौरान गुरुवार सुबह पुलिस ने एक वाहन को रोका था और इस दौरान इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पूछताछ की गई तो रकम ले जाने वाले लोग कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए जिसके चलते पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…भोपाल में 10 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

बता दें कि 22 लाख 80 हजार रुपये की रकम जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) लगे होने के बाद भी इंदौर से होशंगाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को कनाड़िया थाना क्षेत्र के छोटे राजबाड़ा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान ये बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस की माने तो महिंद्रा वाहन में रखे कार्टून को चेक किया गया तो उसमें 22 लाख 80 हजार रुपये की राशि मिली। जिसके संबंध में राशि धारक गजानंद कुमावत निवासी पालदा इंदौर से पूछताछ की गई तो वो कोई संतोषजनक जबाव नही दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने गजानंद और उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में गजानंद ने ये बात कबूल की है कि ये रुपये वो होशंगाबाद के कॉलोनाइजर पुनीत शर्मा को देने जा रहे थे। पुलिस ने राशि को जब्त कर गजानंद सहित उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने इस संबंध आयकर विभाग को सूचना दी है इसके अलावा पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि कही ये मामला हवाला कारोबार या किसी अन्य अनैतिक गतिविधि से तो जुड़ा नही है। कनाड़िया थाना प्रभारी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि फिलहाल, राशि के संबंध में आयकर विभाग को सूचना कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके आख़िरकार इतनी बड़ी रकम आई कहां से और कहां इस राशि का उपयोग किया जाना था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News