Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी जारी, नकली इंजेक्शन भी पकड़ाए

इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) में कोरोना महामारी में दुकानदारी, कालाबाजारी (black marketing) या आसान भाषा में कहा जाए कि आपदा में अवसर (opportunity) तलाशा जा रहा है। यहां जगह-जगह पर ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस (police) कार्रवाई भी कर रही है। दरअसल, इंदौर में बढ़ते कोविड पेशेंट्स के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन (remdesivir injection) की किल्लत बनी हुई है। ऐसे में इन इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए कालाबाजारी करने वाले सक्रिय है। वहीं पुलिस भी अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसती जा रही है। ताजा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां दो अलग-अलग मामलों में कुल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें…बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News