इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
इंदौर की महू तहसील के समीप स्थित पातालपानी पर्यटन स्थल पर आज एक ओर बड़ा हादसा हो गया। यहां सेल्फी लेने के चक्कर मे युवक 300 फीट नीचे खाई में जा गिरा। ऊंचाई से गिरने से युवक की मौत मौके पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी के शौक में इतना मशगूल हो गया कि उसे होंश ही नही रहा कि कब वो किनारे पर पहुंच गया और कैसे वो नीचे गिर गया। महू के बड़गोंदा थाना पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो प्रशासन भी हरकत में आया और आनन फानन मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से युवक के शव को कुंड से बाहर निकाला जा सका। मिली जानकारी अनुसार युवक पाताल पानी के पास अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसला ओर वह करीब 300 फिट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसके मुंह पर काफी चोंट आयी साथ ही उसका सिर भी फुट गया। जानकारी मिलने पर तहसीलदार व अन्य मौके पर पहुचे ओर रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। युवक पहचान अब तक नही हो पाई है। महू के मेडिकल आफिसर एच. आर. वर्मा की माने तो युवक के शरीर पर कई गम्भीर चोंटे है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
सुरक्षा के साधन के दावों के बाद भी होते है हादसे
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालपानी की प्राकृतिक सुंदरता और बहते झरने की कल कल का दृश्य हर एक का मन मोह लेती लेकिन सुरक्षा के तमाम दावे उस समय शून्य हो जाते ह जब अचानक ऐसी घटना सामने आती है। बता दे कि साल 2015 में इसी पर्यटन स्थल पर दोस्तो के साथ घूमने गए इंदौर के लसूड़िया मोरी में रहने वाले 30 वर्षीय युवक धर्मेंद्र चौहान की मौत रैलिंग के समीप पैर फिसलने के कारण हो गई थी। वही वर्ष 2011 का काला अध्याय भी इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से जुड़ा है जब 17 जुलाई को एक ही परिवार के 5 सदस्यों के झरने में बह जाने की खबर सामने आई थी और घटना का वीडियो देशभर में वायरल हुआ था हालांकि इसके बाद देशभर में खतरनाक पिकनिक स्पॉट्स से लोगो ने दूरी बनाना शुरू कर दी थी। वही प्रशासन ने भी पातालपानी की सुरक्षा इंतजामों के साथ ही विकास कार्य किये थे बावजूद इसके जो नतीजे सामने आ रहे है वो चौंकाने के लिए काफी है। आज हुई घटना के बाद भी प्रशासनिक इंतजामो पर सवाल उठ रहे है फिलहाल सेल्फी के चक्कर मे जान गंवा बैठे युवक की शिनाख्त अब तक नही हो पाई है वही पुलिस मामले की छानवीन में जुट गई है।