इंदौर के रावण का दहन, देखिये सबसे पहले एमपी ब्रेकिंग न्यूज पर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। 50 साल से भी ज्यादा समय से इंदौर (Indore) के दशहरा मैदान पर पारंपरिक तरीक़े से रावण दहन किया जा रहा है। इस वर्ष कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए शहर के मुख्य आयोजन में रावण का दहन किया गया। ठीक शाम 7 बजकर 30 मिनिट पर रावण का दहन किया गया। शहर के दशहरा मैदान पर 111 फीट के रावण का दहन किया गया।

यह भी पढ़ें…छतरपुर में चाचा की रसोई का शुभारंभ, मात्र एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

बता दे कि रावण की लंबाई को बरकरार रखते हुए स्वस्थ इंडिया का संदेश देते हुए शरीर से फीट रावण का दहन इस साल किया गया और बडी संख्या में 2 साल के बाद रावण दहन को लोगो ने निहार कर एक दूसरे को विजय दशमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वही रावण दहन के पहले शानदार आतिशबाजी भी दशहरा मैदान पर की गई। एमपी ब्रेकिंग न्यूज के माध्यम सबसे पहले इंदौर के पारंपरिक रावण दहन कार्यक्रम को संजोया गया है, जिसे आप वीडियो के जरिये देख सकते है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur