इंदौर| मध्य प्रदेश के सियासी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को परिणाम का इन्तजार है| इससे पहले ही कई उम्मीदवार आफत में फंसे नजर आ रहे हैं| मतदान के बाद कइयों पर मामला दर्ज हो चुका है| अब इंदौर-5 से कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, मतदान के पहले 27 और 28 नवंबर को पटेल ने अखबारों में बगैर अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित कराया था। जिसकी शिकायत की गई थी| पटेल द्वारा दिए गए विज्ञापन “वक्त है बदलाव” की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई थी। जांच के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जांच में आचार संहिता की धारा 144 का उल्लंघन होना पाया गया। पटेल के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 208 इंदौर के पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है|
बता दें कि आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग से अनुमति के बाद ही प्रत्याशियों और पार्टियों द्वारा अखबारों और अन्य मीडिया माध्यमों में विज्ञापन प्रकशित करवाएं जाते है| बिना अनुमति विज्ञापन प्रकाशित करवाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है| चुनाव आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में पहले ही स्पष्ट दिशानिर्देश भी जारी किये गए थे| इसके बावजूद प्रत्याशी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस रहे हैं|