Indore News: महिला ने लगाई महू के पातालपानी में छलांग, पेड़ पर जा लटकी, देखें वीडियो

महू

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) से सटे कालाकुंड पातालपानी क्षेत्र में एक महिला ने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन गनीमत ये रही कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद महिला बच गई। दरअसल, बैंकिंग सेक्टर की अग्रणी कंपनी में क्लर्क (Bank clerk) के पद पर कार्यरत महिला ने अपनी जान देने की कोशिश क्यों की है इस बात का पता नही चल पाया है लेकिन प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक मतभेद महिला के खुदकुशी (Women Suicide) के प्रयासों के कारण बताये जा रहे है।

MP में डेल्टा प्लस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, दिग्विजय सिंह बोले- जहां केस मिले, हॉट जोन घोषित करें

फिलहाल, इस मामले में अब पुलिस (Indore Police) की जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस बात का खुलासा भी हो जाएगा कि क्यों एक बैंककर्मी को सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा है।घटना महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल पाताल पानी की है जहां गहरी खाई में महिला क्लर्क ने अचानक छलांग लगा दी। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से खाई से महिला को निकाला गया। जानकारी ये भी सामने आई है कि महिला मुंबई (Mumbai) में SBI बैंक में क्लर्क है और लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बाद से ही वह महू में ही रह रही थी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)