इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज, वैक्सीनेशन को लेकर दी समझाइश

Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज इंदौर (Indore) पहुंचे और उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले वो जिला रेड क्रोस सोसायटी और क्लॉथ मार्केट स्थित ब्लड कॉल सेंटर में पिंक वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे। जहां उन्होंने वैक्सीनेशन (vaccination) के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओ से बात की और उन्हें समझाईश देकर आश्वस्त किया कि वैक्सीनेशन क्यों और कितना जरूरी है साथ ही उन्होंने प्रकल्प सुश्रुत डायलिसिस थैलेसीमिया सेंटर अत्याधुनिक ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें…जबलपुर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप से पकड़ी 177 पेटी अंग्रेजी शराब

दरअसल, कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान 2.0 के तहत वैक्सीनेशन के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए बनाये गए पिंक वैक्सीनेशन सेंटर अवलोकन करने के साथ ही गर्भवती महिलाओ से रक्षा पर्व के चलते रक्षा सूत्र भी बंधवाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी है और सभी से मेरा अनुरोध है कि वह वैक्सीनेशन जरूर करवाये।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News