टाट पट्टी बाखल के चार दोषियों पर कलेक्टर ने लगाई रासुका

इंदौर। शहर के टाटपट्टी बाखल में हुई घटना लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कि है| मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट ओर पथराव का मामला गरमाया हुआ है| इस बीच आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है| सभी आरोपियों को रीवा जेल भेजा जा जायेगा|

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने टाट बट्टी बाखल मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा तीन की उपधारा दो के तहत कार्यवाही की है । रासुका में निरुद्ध किए गए इन दोषियों को केंद्रीय जेल रीवा में रखे जाने के आदेश मनीष सिंह जिला दंडाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। जिन पर रासुका लगायी गई है उनके नाम मोहम्मद मुस्तफ़ा पिता हाजी मोहम्मद इस्माइल उम्र 28 साल, मोहम्मद गुलरेज पिता हाजी अब्दुल गनी उम्र 32 साल, सोयब उर्फ़ सोभी पिता मोहम्मद मुख्तियार उम्र 36 साल और मज्जू उर्फ़ मजीद पिता अब्दुल गफूर उम्र 48 साल है सभी टाट पट्टी बाखल इंदौर के बाशिंदे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News