Wed, Dec 24, 2025

MP में कांग्रेस विधायक के चचेरे भाई के घर चोरी, नौकर-ड्राइवर ने दिया वारदात को अंजाम

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP में कांग्रेस विधायक के चचेरे भाई के घर चोरी, नौकर-ड्राइवर ने दिया वारदात को अंजाम

इंदौर, आकाश धोलपुरे।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) के चचेरे भाई के घर चोरी करने वाले नौकर और ड्राइवर को पुलिस ने 2 लाख से ज्यादा के जेवर व नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े.. भाजपा को बड़ा झटका- पूर्व मंत्री का इस्तीफा, उचित जगह ना मिलने से थे नाराज

दरअसल, बाणगंगा थाने (Indore Police) में कांग्रेस विधायक के फरियादी भाई नितिन पिता कैलाशचंद्र शुक्ला निवासी बाणगंगा मेन रोड की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि कल वह परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थे। सुबह उनकी मां ने उन्हें बताया कि घर के 1 दरवाजे का नकूचा टूटा हुआ है।

अलमारी अस्त-व्यस्त हालत में है। उन्होंने सामान को तलाशा तो लाखो के जेहवरात और 31 हजार रुपये नगद नही मिले । फरियादी ने नौकर विजय और ड्रायवर चिराग पर शंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों आरोपी पहले तो पुलिस गुमराह करने लगे और जब पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की दोनों ने कांग्रेस विधायक के भाई के यहां चोरी का अपना जुर्म कबूल किया।

यह भी पढ़े.. स्कूल, शिक्षा-किसानों को लेकर क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान, पढे़ यहां

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पूरा माल बरामद कर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।बाणगंगा थाना के जांच अधिकारी आलोक मिदास ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदि थे और उन्हें पता था नगदी और आभूषण कहा रखे जाते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।