स्पेशल डेस्क रिपोर्ट/ इंदौर। मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को इंदौर में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शाहीन बाग के आंदोलनकारियों से बात करने देर से आए लेकिन दुरुस्त आए। उन्होंने कहा अब बातचीत नहीं बल्कि मसले का कोई ठोस हल निकलना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने फसल बीमा योजना में किसानों का पूरा ऋण माफ नहीं होने के मसले पर सफाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ पक्षपात कर रही है। कर्ज माफ करने के लिए हजारों करोड़ रुपए लगेंगे लेकिन हमारे हिस्से का जीएसटी काट लिया है लेकिन हम अपने अपने वायदे पूरे करेंगे।