नड्डा इंदौर में आकर साफ करें कि एनआरसी लागू किया जाए या नहीं: दिग्विजय

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में एक आयोजन में शिरकत करने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान एक बार फिर कहा की मध्यप्रदेश में एनआरसी लागू नही की जाएगी। उन्होंने बीजेपी की कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री सहित अन्य राज्यो का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री ही अपने प्रदेश में एनआरसी लागू नही होने देना चाहते है। वही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इंदौर में आयोजित होने वाले नागरिकता कानून लागू किये जाने के सम्मान कार्यक्रम को कहा कि लेकर नड्डा  को साफ करना चाहिए एनआरसी लागू किया जाए या नही किया जाए क्योकि केंद्र सरकार के पास अधिकार था उस अधिकार का उपयोग क्यो नही किया गया, नागरिकता देने से किसने रोका, देना चाहिए था इस कानून की कोई जरूरत नही है। दिग्गी ने एनआरसी का मतलब समझाते हुए केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि एनआरसी का मतलब है यह है कि आप बाप दादा के स्कूल सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट दे और ये इस देश मे यह संभव नही है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा पर दिग्विजय सिंह ने कहा हम हिंसा के हमेशा खिलाफ है और हिंसक घटनाओं को रोकने का हमेशा प्रयास होना चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News