Indore News : इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पिछले दिनों एक धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जो फर्जी शेल कंपनी बनाकर केमिकल एक्सपोर्ट करने के नाम पर इस वारदात को अंजाम देता था। पुलिस की पूछताछ में अब तक यह बात सामने आई है कि आरोपी मोहित जैन 42 शेल कंपनियां बना कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे चुका है।
गुजरात की कंपनी ने की थी शिकायत
पिछले दिनों गुजरात की कंपनी द्वारा क्राइम ब्रांच को शिकायत कराई गई थी कि मोहित जैन नामक आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। पूरे मामले में आज जीएसटी टीम भी पहुंची थी, उन्हें भी इस बारे में जानकारी दी गई है। आरोपी का एक साथी दुबई में रहता है वह इसका सहयोग कर रहा था। साथ ही, कैश के माध्यम से आरोपी को रुपए पहुंचा रहा था।
डीसीपी ने दी ये जानकारी
आरोपी शेल कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन करते थे और एक्सपोर्ट दिखाते थे। सरकार द्वारा जो इंसेंटिव किया जाता है उसे यह प्राप्त करते थे। फिलहाल, इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है- निमिष अग्रवाल, डीसीपी, क्राइम ब्रांच
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट